
कल रात बैंग
बैंग देखा, नाइट
ऐंड डे की कापी है, थोड़ा सा मसला बार्न अल्टीमेटम से भी
लिया गया है। रितिक रोशन टाम क्रूज को को कापी करने में काफी हद तक सफल रहे
हैं....कैटरीना कैमरून डियाज के पास भी नहीं फटक पाईं....। फर्स्ट हाफ ज्यादा
प्रभावकारी है, सेकेण्ड हाफ रबर बैण्ड है। रितिक रोशन को
डाल्फिन कम, शार्क की तरह समंदर में डाइव करते देखना पैसा
वसूल है। कोहीनूर के आसपास लिखी गई कहानी में कोई नूर नही हैं। एक्शन लोकेशन,
फोटोग्राफी ठीक ठाक हैं। कैटरीना का कैरियर ज्यादा लंबा खिंचने
में संदेह के बादल मंडरा रहे हैं।
दिल से निकलगी, ना मरकर भी, वतन की उल्फत मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वतन आयेगी....।